How the President of India is elected भारत के राष्ट्रपति के चुनाव की पद्दति

How the President of India elected भारत के राष्ट्रपति के चुनाव की पद्दति


चलिए जानते हैं हमारे देश के राष्ट्रपति जी के बारे में। कैसे होता है उनका चुनाव, क्या क्या काबिलियत चहिए एक नागरिक में ताकि वह भारत के राष्ट्रपति बनने के योग्य हो।

  • राष्ट्रपति का निर्वाचन जनता प्रत्यक्ष रूप से नहीं करती है। उसका चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है।
  • राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचन मंड़ल के सदस्य़ों द्वारा होता है, इसमें निम्न लोग शामिल होते हैं।

1.संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य (Elected Members of Both the Houses i.e. Lok Sabha and Rajya Sabha).
2.राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य (Elected Members of State Legislative Assembly)
3.केन्द्र शासित प्रदेशों के निर्वाचित सदस्य (Elected members Legislative Assemblies of Union Territories of Delhi and Puducherry).


Note:

  • ये सभी लोग निर्वाचन में भाग नहीं लेते हैं अपितु जनता के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाते हैं।
    ड़ाक्टर जाकिर हुसैन एक ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होनें पद ग्रहण करने से पूर्व ही भारत रत्न प्राप्त किया था।
  • राष्ट्रपति चुनाव से सम्वंधित विवादों की जांच व फैसले उच्चतम न्यायालय में होते हैं
  • यदि उच्चतम न्यायालय यानी Supreme Court किसी राष्ट्रपति की नियुक्ति को अवैध बताता है तो घोषणा से पहले राष्ट्रपति द्वारा किया गया कोई भी कार्य अवैध नहीं माना जाएगा।

राष्ट्रपति चुनाब के लिए अह्रताऐं, एवं शर्तें/Qualification and Conditions for President’s Eleection

  • 1.वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • 2.उम्र-35 साल पार कर चुका हो।
  • 3.लोक सभा का सदस्य बनने के लिए अह्रित हो।
  • 4.कहीं भी लाभ के पद पर ना हो।
  • 5.नामांकन के लिए उसके कम से कम 50 प्रस्तावक व 50 अनुमोदक हो (1997 से पहले इसकी संख्या10 10 भी)।
  • 6.प्रत्येक उम्मीदवार को RBI में 15 हजार रुपए जमानत के रूप में रखने पड़ते हैं(1997 से पहले 2500/- थी)
  • यदि उम्मीदवार कुल डाले गए मतों का 1/6 भाग प्राप्त करने में असमर्थ होता है तो यह राशि जब्त हो जाती है।

राष्ट्रपति चुनाब के लिए निम्नलिखित शर्तें लागू होती हैं:-

  • उच्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश Chief Justice of India
  • उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा

कुछ अनिवार्य शर्ते:-

  • संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं हो
  • यदि हो तो त्यागपत्र देना होगा पदग्रहण से पहले
  • लाभ का पद धारण नहीं किए हो
  • उसे राष्ट्रपति भवन आवंटित होगा विना किराया चुकाए
  • उसका वेतन 1.5 लाख रूपए है 2008 से पहले 50 हजार था

ये तो ती कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो कि राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित हैं। अगर आपके पास भी कुछ अलग है तो आप नीचे कमेंट कर बता सकते हैं।
तथा इसी तरह अन्य विषयों पर जादा जानकारी हेतु यहां दबाएं

Leave a Comment